इंडियाफर्स्ट लाइफ इन्शुरन्स कंपनी ने दी पुष्कर शर्मा को पांच साल की प्रायोजित

0
1656
Pushkar Sharma

नॉएडा: बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रवर्तित इंडियाफर्स्ट लाइफ इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड ने अपने एक पूर्व कर्मचारी और मुंबई अंडर-16 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पुष्कर शर्मा को प्रायोजित करने कि घोषणा की है। प्रतिभा को तलाश रहती है अवसर और किसी के साथ और विश्वास की और यह सत्य साबित हुई पुष्कर की ज़िन्दगी में, पुष्कर शर्मा की क्रिकेट में रुचि काफी कच्ची उम्र से थी। उन्होंने वर्ष 2014-15 में मुंबई की Under-16 टीम की कप्तानी भी की है, मुंबई जैसे स्टेट के लिए बतौर कप्तान खेलना ये उनके लिए ही नहीं हमारे लिए भी गर्व की बात है। परंतु 17 वर्ष की छोटी उम्र में पुष्कर के सर से उनके पिताजी का साया हट गया और घर की इस्तिथि ख़राब होने के बाद, क्रिकेट खेलना चोढ़ने तक का खयाल उनके मन में आने लगा था लेकिन उस वक़्त उनका साथ दिया इंडियाफर्स्ट लाइफ इन्शुरन्स कंपनी ने, जिसने उन्हें ना केवल काम बल्कि उनकी कंपनी की तरफ से खेलने का भी मौका दिया। क्रिकेट में उनकी प्रतिभा और उनकी मुंबई के कॉरपोरेट क्रिकेट और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन मैच में अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें केन्या के एक मशहूर क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला और शायद आने वाले कुछ समय में वह केन्या की राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा हो सकते है। प्रतिभा को सहयोग प्रदान करना हमेशा से इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की एक अभिन्न नीति रही है जिसके चलते पुष्कर शर्मा को इंडियाफर्स्ट कंपनी ने पांच साल की प्रायोजित देने का निर्णय किया है। पुष्कर शर्मा ने कहा, “मै इंडियाफर्स्ट कम्पनी का एक हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं, एक ऐसी कंपनी जिसने न केवल मेरी प्रतिभा को प्रोत्सतित किया है। कंपनी ने मझे अपने शुरुआती दिनों में खुद पर विश्वास करने और यहाँ तक पहुंचने में मदद की है, मै उत्साहित हूं और मझे उमीद है कि में अपना और अपने स्वर्गीय पिताजी का सपना साकार कर सकूँ, इंडियाफर्स्ट जैसी निजी कंपनियों के समाज के प्रति ऐसे योगदानों की हमे सराहना करनी चाहिए और बाकी निजी कंपनियों को भी इसी तरह समाज के विकास में अपना सहयोग देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here