महाराष्ट्र: एकनाथ खडसे, जो महाराष्ट्र में भाजपा सरकार में मंत्री थे, 2016 के बाद से परेशान थे जब उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों पर इस्तीफा देने के लिए कहा गया था।
श्री खडसे ने आज कहा, “देवेंद्र फडणवीस ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी। मैंने चार साल मानसिक तनाव में गुजारे। मैंने अपने भाषणों में बार-बार कहा कि आप मुझे पार्टी से बाहर कर रहे हैं। मुझे भाजपा छोड़ने का दुख है लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। बलात्कार के झूठे आरोपों पर मुझे दोषी ठहराने की कोशिश भी की गई।
पिछले कुछ दिनों से अटकलें थीं कि एकनाथ खडसे भाजपा छोड़ शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी (NCP) में शामिल हो सकते हैं। जब अटकलों का बाजार गरम था तब देवेंद्र फडणवीस ने कहा था: “इस तरह महूरत के बारे में हर दिन बात की जा रही है और मैं इस पर नहीं बोलूंगा।”
एकनाथ खडसे, बीजेपी के बड़े नेता थे. पिछले साल इलेक्शन में उनको टिकट न देके उनकी बेटी रोहिणी खड़से को टिकट दिया गया लेकिन वो इलेक्शन हार गयी|
एकनाथ खडसे के एनसीपी में शामिल होने से एनसीपी महाराष्ट्र में मज़बूत होगी ऐसा बताया जा रहा है.