सोहावल: आज फैज़ाबाद के विकासखंड सोहावल तहसील में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के द्वारा मासिक पंचायत का आयोजन किया गया । जिसमे किसानों की बढ़ती हुई समस्याओं को देखते हुए सात सूत्रीय ज्ञापन तैयार किया गया लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते ज्ञापन लेने में देरी हो जाने पर किसान उग्र हो गए और तहसील मुख्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की उसके बाद तहसीलदार प्रथमेश कुमार ने आकर तत्काल ज्ञापन लेकर पूर्णं सहायता का आश्वासन दिया ।
पंचायत की अध्य्क्षता तहसील अध्य्क्ष रामकुमार तिवारी और संचालन जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद व युवा छात्र किसान नेता सुल्तान खान ने की । इस मौके पर फरीद अहमद ने कहा किसानों की फसल बिचौलियों द्वारा मनमाने ढंग से खरीदे जाने पर किसान मायूस है इस पर रोक लगाई जानी चाहिए साथ ही साथ युवा नेता सुल्तान खान ने कहा फसलों को नीलगाय और जंगली जानवरों से बचाया जाए और पीड़ित और शोषित किसानों की मदद प्रशासन के द्वारा की जाए ।
पंचायत में प्रमुख रूप से. जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद. तहसील अध्यक्ष रामकुमार तिवारी. तहसील सचिव रामसेवक प्रेम शंकर वर्मा, मोहम्मद यासीन, मंगरु राम, रामानंद, मुमताज, इरफान, अमरजीत निषाद, रमेश कुमार, लालचंद, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद जमील, मोहम्मद जलील, नरेंद्र कुमार, विश्वकर्मा, राजन तिवारी, रामकुमार, देवीदीन, रामबहादुर, राम निहोर, राम लखन, सुशीला, सूरज कला, कमलेश कुमारी, सियारा जीसुनीता देवी जनका देवी आज सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।